दाऊद फिर भारत पर हमला करने की फिराक में
छोटा शकील पर सौंपा जिम्मा, बडी रकम की खेप भेजी
* एनआईए के जांच में सामने आई जानकारी
मुंबई/दि.8- राष्ट्रीय जांच एजंसी व्दारा टेरर फंडिंग से संबंधित मामले को लेकर की गई जांच में पता चला है कि, कुख्यात माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी एक बार फिर भारत के खिलाफ किसी बडे हमले की योजना बना रही हैं. जिसके तहत दाऊद इब्राहिम के बेहद नजदिकी माने जाते छोटा शकील व्दारा भारत में कुछ स्थानों पर हमले करवाए जाने की संभावना और इस काम के लिए दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान से दुबई होते हुए सूरत व मुंबई में 25 लाख रुपए भिजवाए हैं. यह रकम आरिफ शेख व शब्बीर शेख नामक दो लोगों को भेजी गई हैं, साथ ही विगत 4 वर्षो के दौरान हवाला के जरिए करीब 12 से 13 करोड रुपए भेजे जाने की जानकारी भी सामने आयी हैं.
एनआईए व्दारा टेरर फंडिंग के मामले को लेकर अदालत में पेश की गई चार्जशीट में उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही बताया गया है कि, रशीद मारफानी उर्फ रशीद भाई नामक व्यक्ति हवाला मनी ट्रान्सर्फर का काम करता था. जो दाऊद इब्राहिम व छोटा शकील की रकम को दुबई से भारत भिजवाया करता था. इस मामले में एनआईए ने आरिफ शेख व शब्बीर शेख सहित सलीम फल नामक तीन आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया हैं.