अमरावतीमहाराष्ट्र
डीसीएम शिंदे पहुंचे अडसूल निवास पर

अमरावती – उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुरुवार शाम अमरावती यात्रा दौरान पूर्व सांसद एवं राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष आनंदराव अडसूल के यहां विष्णु नगर स्थित निवासस्थान पर पहुंचे. जहां विशाल गुलाब माला से उनकी अगवानी करते सांसद रहे अडसूल, पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल, महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, प्रवीण दिधाते, राम पाटिल और अन्य पदाधिकारी दिखाई दे रहे हैं.