रालेगांव में परप्रांतीय युवक का शव मिला
पत्थर से कूचलकर हत्या किए जाने का संदेह

रालेगांव(यवतमाल) /दि. 26- रंगपंचमी के दिन सोमवार को दोपहर में रालेगांव में एक जर्जर इमारत के पास परप्रांतीय युवक का शव बरामद होने से खलबली मच गई है. मृतक का नाम अर्जुन बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक अर्जुन यहां एक चायनीज सेंटर पर काम करता था. स्थानीय प्रशासकीय इमारत के सटकर स्थित जिला परिषद की अधूरे सभागृह की दीवार के पास उसका शव बरामद हुआ. इस इमारत के पास लघुशंका के लिए गए व्यक्ति को दोपहर 4 बजे के दौरान उसका शव दिखाई दिया. जानकारी मिलते ही रालेगांव पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. मृतक युवक के चेहरे पर गहरे जख्म पाए गए है. उसकी पत्थर से कूचलकर हत्या किए जाने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. यह युवक किस चायनीज सेंटर पर काम करता था और वहां कबसे कार्यरत था, इस बाबत पुलिस जांच कर रही है.