महाराष्ट्रयवतमाल

महाराष्ट्र दिवस पर मुख्याध्यापक पर जानलेवा हमला

दुपहिया जलाई, पुलिस ने 11 पर किया मामला दर्ज

यवतमाल/दि.3– जिले के बेलोरा की जिला परिषद शाला में गुरुवार को सुबह महाराष्ट्र दिन निमित्त ध्वजारोहण के लिए आए मुख्याध्यापक पर 11 लोगों ने हमला कर दिया. करीबन एक घंटे तक मुख्याध्यापक से मारपीट की गई. पश्चात मुख्याध्यापक की दुपहिया भी जला दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद यवतमाल ग्रामीण पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मुख्याध्यापक को सकुशल छुडया और 11 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जख्मी मुख्याध्यापक का नाम यवतमाल के अशोकनगर निवासी पुरुषोत्तम बालाजी मंडलिक (44) है.
महाराष्ट्र दिन रहने से ध्वजारोहण करने के लिए व शाला व्यवस्थापन सभा लेने के लिए गुरुवार को सुबह बेलोरा जिला परिषद शाला में मुख्याध्यापक मंडलिक पहुंचे. ध्वजारोहण होने के बाद शाला व्यवस्थापन की सभा सुबह 8.30 से 9 बजे तक चली. इस दौरान 11 लोगों का समूह वहां पहुंचा. उन्होंने मुख्याध्यापक शाला की छात्राओं से अश्लील हरकते करते है, उन्हें शाला में रहने का अधिकार नहीं है, ऐसा आरोप करते हुए बेदम मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना में शाला के कार्यालय का नुकसान हो गया. साथ ही मंडलिक की दुपहिया भी जला दी. घटना की जानकारी पुलिस पाटिल को मिलते ही उन्होंने यवतमाल ग्रामीण पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मारपीट करने वाले लोगों के चंगुल से मुख्याध्यापक को छुडाया. पुरुषोत्तम मंडलिक की शिकायत पर पुलिस ने आकाश जगदीश म्हातारमारे (25), नीतेश विश्वनाथ टेकाम (35), प्रज्ञानंद नारायण देवतले (50), नितिन शालीकराम उईके (30), अतुल प्रल्हाद गुघाणे (49), मदन दत्ता राऊत (45), विजय भीमराव गवली (46), राजु जयसिंग गौतम (35), रामदास सोमाजी शिंदे (55), उमेश भीषण उईके (30) और गणेश अर्जुन रोकडे (50) के खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 121(1), 189(1), 189(2), 191(2), 190, 118(1), 326(च), 324 (4) के तहत मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्याध्यापक पुरुषोत्तम मंडलिक गंभीर रुप से घायल है. उन्हें नागपुर भर्ती किया गया है. यवतमाल ग्रामीण प्रभारी थानेदार प्रवीण मानकर आगे की जांच कर रहे है.

* मुख्याध्यापक पर निलंबन की कार्रवाई
मुख्याध्यापक पुरुषोत्तम मंडलिक के विरोध में शाला व्यवस्थापन समिति ने शिक्षण विभाग के पास शिकायत की थी. इस शिकायत के आधार पर शिक्षण विभाग के दल ने बेलोरा भेंट देकर प्राथमिक जांच की थी. उस शिकायत की कुछ बातो में तथ्य दिखाई दिए. इस कारण शिक्षाधिकारी (प्राथमिक) प्रकाश मिश्रा ने 30 अप्रैल को मुख्याध्यापक पर निलंबन की कार्रवाई की. इस कार्रवाई की पुष्टि मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंदार पत्की ने की है.

Back to top button