पत्रकार विठ्ठल महल्ले पर जानलेवा हमला
अकोला शहर की घटना, पत्रकार संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

अकोला /दि.21– दैनिक अजिंक्य भारत के क्राइम बीट के पत्रकार विठ्ठल महल्ले पर बुधवार की रात कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया. बुधवार रात 11 बजे के दौरान यह घटना खडकी परिसर के डंपिंग ग्राउंड के पास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक विठ्ठल महल्ले अपनी ड्यूटी कर घर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में तीन युवक शराब के नशे में रील बना रहे थे. महल्ले ने युवक से कहा कि, जाने के लिए वह रास्ता दे. इस बात पर से तीनों युवक संतप्त हो गये और महल्ले के साथ जमकर मारपीट शुरु कर दी और उनका हेल्मेट भी छिन लिया. महल्ले ने किसी तरह इन युवकों से संघर्ष कर अपनी जान बचाई और खदान पुलिस स्टेशन फोन किया. पुलिस जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पहुंची, लेकिन तीनों युवक वहां से भाग गये थे. खदान पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है. उल्लेखनीय है कि, खडकी रोड पर रात के समय आने-जाने वालों को हमेशा ही यहां रोका जाता है. पत्रकार विठ्ठल महल्ले पर जानलेवा हमला करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर उन पर कडी कार्रवाई करने की मांग जिला पत्रकार संगठन ने पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह से की है.