महाराष्ट्रमुख्य समाचार

नवनिर्वाचित सांसद नीलेश लंके के पीए पर जानलेवा हमला

पारनेर में पुलिस का कडा बंदोबस्त तैनात

अहमदनगर/दि.6– हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में कुछ निर्वाचन क्षेत्र काफी अधिक चर्चा में रहे. साथ ही इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं को पराजीत का सामना करना पडा. ऐसी ही चर्चित निर्वाचन क्षेत्रों में अहमदनगर दक्षिण संसदीय क्षेत्र का भी समावेश था. जहां पर मौजूदा सांसद व भाजपा प्रत्याशी रहने वाले डॉ. सुजय विखे पाटिल को राष्ट्रवादी शरद पवार पार्टी के प्रत्याशी नीलेश लंके के हाथों हार का सामना करना पडा. लेकिन चुनावी नतीजा सामने आते ही नवनिर्वाचित सांसद नीलेश लंके के राहुल झावरे नामक निजी सहायक पर पारनेर में जानलेवा हमला हुआ. पता चला है कि, 8 से 9 लोगों ने झावरे पर हमला किया है. जिसमें राहुल झावरे पूरी तरह से घायल हुए. साथ ही उनके वाहन की भी जमकर तोडफोड की गई.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पारनेर में अच्छा खासा राजनीतिक तनाव व्याप्त हो गया. ऐसे ही कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाने हेतु पारनेर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात कर दिया गया है.

Back to top button