फिरोज बेनीवाले पर चाकू से जानलेवा हमला
आरोपी रवि काकड गिरफ्तार

अकोला /दि.27– स्थानीय वाटुलकर भवन आदर्श कालोनी के पास कल दोपहर 3 बजे फिरोज बुद्धु बेनीवाले (25) खडकी निवासी पर पुराने रंजिश के चलते रवि काकड नामक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में फिरोज की आतडिया बाहर आ गई. जिसमें उसको तुरंत जिला सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया और उस पर शस्त्रक्रिया की गई.
फिलहाल फिरोज की हालत गंभीर बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है. इस मामले में खदान पुलिस ने आरोपी रवि काकड खडकी निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. फिरोज के परिवार वालों ने बताया कि, इसमें मुख्य आरोपी के रुप में एक महिला कांस्टेबल का भी नाम सामने आ रहा है. जिसके साथ फिरोज और महिला कांस्टेबल के बीच हुई बहस का कुछ दिन पहले ही ऑडियो खूब वायरल हो रहा है. खदान पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.