अकोलामहाराष्ट्र

1 लाख के बदले 4 लाख रुपए की नकली नोट का सौदा विफल

एक गिरफ्तार, पांच फरार

* एमआईडीसी पुलिस की कार्रवाई
अकोला /दि.5– एमआईडीसी थाना क्षेत्र में आने वाले महाबीज कार्यालय के सामने बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के पास नकली नोटों का कारोबार करने वाले व्यक्ति को एमआईडीसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति को भारतीय करंसी में 500 रुपये के नकली नोटों की हेराफेरी करते हुए पकड़ा गया हैं, ऐसी जानकारी विश्वसनीय सूत्रों ने दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार 3 दिसंबर की शाम करीब 6.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एमआईडीसी थाना क्षेत्र में आने वाले शिवानी सुलाई बुद्ध विहार के पास एक व्यक्ति अमरावती मुर्तिजापुर अकोला राजमार्ग पर नकली नोटों में नकद और वित्तीय लेनदेन करने जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने इस क्षेत्र में जाल बिछाया. सूत्रों ने बताया कि दोपहिया वाहन पर सवार दो व्यक्तियो को पुतले के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया. इस वजह से पुलिस इन दोनों पर कड़ी नजर रखी हुई थी. कुछ देर बाद चार पहिया वाहन से चार व्यक्ति अमरावती की ओर से घटनास्थल पर पहुंचे. जब इन लोगो के बीच लेनदेन चल रहा था, तब दुपहिया वाहन को पुलिस ने पकड़ लिया. लेकिन उसका साथी वहां से भाग निकला. वहीं कार में आए चारों लोग भी फरार होने में कामयाब हो गए.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये व्यक्ति का नाम अब्दुल अकील अब्दुल अनीस है. जब्त किए गए नोटों में बंडल के ऊपर और नीचे के नोट (500 रुपये) असली पाए गए, जबकि बीच के सभी नोट नकली थे, जिन पर चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह व्यवहार 1 लाख की जगह 4 लाख का होना था. साथ ही इस बात की भी जांच चल रही है कि पहली नजर में असली दिखने वाले नोटों में से कुछ असली नोट हैं और कुछ नकली नोट है. जब्त किये गये सभी नकली नोट 5 लाख की कीमत के हैं. इस संबंध में जब संबंधित पुलिस अधिकारियों से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जांच के बाद अधिक जानकारी दी जायेगी. हालांकि एक लाख के नोट के बदले चार लाख के नकली नोट देने का लेनदेन विफल हो गया है, लेकिन जांच में यह मामला सामने आएगा कि यह गिरोह पहले कहां-कहां नकली नोटों का लेनदेन कर चुका है. यह कार्रवाई देवानंद जवले व दो अन्य की सहायता से पुलिस कर्मचारी उमेश इंगले, सतिश इंदोरे, ट्रैफिक कर्मचारी रवि चौहान, उपलकर ने की. मामले की जांच जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक श्रीमती मुले और उनकी टीम कर रही है.

Back to top button