महाराष्ट्र

छुट्टी पर गए जवान की करंट लगने से मौत

तीन माह पहले हुई थी शादी

नांदेड/दि. 19 – रात में भोजन करने के बाद सोने जाते समय अचानक नीचे उतरे जवान संदीप बालाजी केंद्रे को बिजली का जोरदार करंट लग गया. जिससे उसकी मौत हो गई. संदीप को बचाने के लिए दौडे बडे भाई की जान पिता की सतर्कता से बच गई. विशेष बात यह हेै कि केवल तीन महिने पहले संदीप की शादी हुई थी. इस घटना से सर्वत्र सनसनी मच गई है. कंधार तहसील के बाभुलगांव निवासी व लोहा शहर के शिवाजी चौक के सरकारी विश्रामगृह के सामने जवान संदीप का निवास स्थान है. संदीप जम्मु-कश्मीर में लद्दाख के मिलट्री आईआईटी फोर्स में कार्यरत है. तीन माह पहले वे शादी के लिए गांव आये थे. 17 अगस्त को रात 10 बजे के करीब भोजन करने के बाद तल मंजिल पर सोने के लिए जा रहे थे. तभी वहां पर जमा पानी में बिजली का प्रवाह रहने से संदीप को करंट लग गया और फर्श पर गिर गया. रात 11 बजे उसकी पत्नी सोने के लिए जाते समय संदीप फर्श पर पडा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद उसने शोर मचाया. शोर सुनते ही उसका बडा भाई माधव केंद्रे मदद के लिए पहुंचा. इस समय उसे भी बिजली का जोरदार करंट लगा. तब पिता ने सतर्कता बरतते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी. गंभीर जवान संदीप को लोहा के अस्पताल में दाखिल किया गया. परंतु यहां से नांदेड ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. केवल तीन महिने पहले ही शादी हो चुके संदीप की मृत्यु से बाभुलगांव व लोहा में शोक का माहौल बना हुआ है. संदीप पर बाभुलगांव में 19 अगस्त को अंतिम संस्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button