महाराष्ट्र

विर्सजन के लिए गए तीन युवकों की मृत्यु

जलगांव के चोपडा तहसील की घटना

जलगांव/दि.१ – गणेश विर्सजन के लिए गए तीन युवकों की गुल नदी में पानी में डूबने से मौत हो गई. यह घटना मंगलवार की दोपहर में सामने आयी. इस घटना में जिले के चोपडा तहसील के विरवाडे में रहनेवाले सुमित भरतसिंग राजपूत ( 20), कुणाल भरतसिंग राजपूत ( 22) व ऋषिकेश रजेसिंग राजपूत ( 22) की डूबने से मौत हुई है. गणेश विसर्जन के दिन घटित घटना से विरवाडे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है. इस घटना में मृत सुमित और कुणाल दोनों सगे भाई बताए गए है. जबकि ऋषिकेश चाचा का बेटा था. एक ही परिवार के तीन युवकों की मृत्यु होने से राजपूत परिवार पर दुखों का पहाड टूट गया है. बताया जा रहा है कि तीनों गणेश विसर्जन के लिए गुल नदी पर गए थे. नदी के निजरदेव के पानी के पात्र में उतरने पर पानी की गहरायी का अंदेशा नहीं लगा पाने से तीनों डूब गए. मामले की जांच चोपडा पुलिस कर रही है.

Back to top button