सर्वाधिक कोरोना प्रभावित महाराष्ट्र में कम हो रही मृत्युदर
मुंबई/दि.29 – महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में काफी ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए है. देश व दुनिया के मुकाबले राज्य में कोरोना संक्रमित होने वालों का आंकडा दोगुने से भी ज्यादा है. महाराष्ट्र में 10 लाख की आबादी पर औसत 44 हजार 555 लोग कोरोना संक्रमित हुए है. देश में प्रति दस लाख आबादी पर 22 हजार 441 और दुनिया में 21 हजार 642 लोग कोरोना की चपेट में आए है. देश के औसत 1.15 फीसदी के मुकाबले राज्य में औसत मृत्युदर भी 1.62 फीसदी है. लेकिन राहत की बात यह रही कि मृत्युदर पर कुछ हद तक काबू पाया जा चुका है.
आंकडो के मुताबिक पिछले साल नवंबर महीने में कोरोना संक्रमितों में से 2.26 फीसदी लोगों की मौत हो रही थी. मई महीने में मृत्युदर घटकर 1.76 फीसदी रह गई है. हालांकि बडी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हुए है इसलिए बीमारी के चलते जान गंवाने वालों का आंकडा ज्यादा है. 20 नवंबर 2020 को राज्य में 1 लाख 43 हजार 262 मरीज थे. इस महीने 3 हजार 240 लोगों की मौत हुई थी. मृत्युदर 2.26 फीसदी थी. इस साल मार्च महीने में कोरोना 6 लाख 57 हजार 910 मरीजों में से 2 हजार 495 की मृत्यु हुई थी. मृत्युदर का औसत सबसे कम 0.38 फीसदी रहा.
कोरोना से ठीक होने की दर राज्य में ज्यादा
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्बारा जारी आंकडो के मुताबिक बुधवार तक राज्य में कुल 56 लाख 50 हजार 907 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके थे. जिनमें से 52 लाख 41 हजार 833 लोग इस बीमारी से उबर चुके है. राज्य में बीमारी से ठीक होने वालों की दर 92.76 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत 89.66 फीसदी से थोडी ज्यादा है. राज्य मे फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 3 लाख 15 हजार 42 है. कुल सक्रिय मरीजों के मामले में कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है.
पहली लहर से ज्यादा खतरनाक दूसर लहर
राज्य में कोरोना संक्रमण की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में दोगुने से ज्यादा सक्रिय मरीज पाए गए. आंकडो के मुताबिक पहली लहर में वाशिम जिले में एक दिन में सक्रिय मरीजों की सबसे बडी संख्या 833 थी. लेकिन 26 मई को यह 243 फीसदी बढ गई थी. इस दिन जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 205 फीसदी ज्यादा यानि 4743 थी. हिंगोली जिले में पहली लहर के दौरान किसी दिन सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या 664 थी लेकिन 26 मई को यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2123 थी यानी करीब 220 फीसदी ज्यादा
नागपुर में राहत
राज्य की उपराजधानी नागपुर में थोडी राहत है. पहली लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा सक्रिय 21746 मामलों के मुकाबले बुधवार को सक्रिय मामलों की संख्या 15201 थी. यानी करीब 30 फीसदी कम फिलहाल पुणे में सबसे ज्यादा 45 हजार 655 सक्रिय मरीज है. इसके बाद मुंबई, ठाणे, सातारा, कोल्हापुर और नागपुर का नंबर आता है.
नए मरीज और मृत्युदर
महीना मरीज मृत्यु मृत्युदर
नवंबर 2020 1,43,262 3240 2.26
जनवरी 2021 92,177 1561 1.69
फरवरी 2021 1,31,316 1072 0.82
मार्च 2021 6,57,910 2495 0.38
अप्रैल 2021 17,89,406 13835 0.77
मई (26 तक) 10,45,462 18446 1.76