महाराष्ट्र

नांदेड के शासकीय अस्पताल में मृत्यु का दौर अभी भी जारी

पिछले आठ दिनों में 108 लोगों की मौत

नांदेड/दि.11– कुछ दिन पूर्व नांदेड के डॉ. शंकरराव चव्हाण शासकीय महाविद्यालय व अस्पताल में 48 घंटे में 31 मरीजों की मृत्यु हुई थी. मृतकों में कुछ नवजात बालकों का समावेश था. यह घटना उजागर होने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई. विपक्ष ने सत्तारुढ दलों पर अनेक आरोप किए.
अस्पतला में दवाई की कमी रहने से संंबंधित मृत्यु होने की बात कही जा रही थी. लेकिन अस्पताल ने दवाई की कमी न रहने की बात सरकार की तरफ से की गई, ऐसा रहा तो भी पिछले 8 दिनों में इसी अस्पताल में कुल 108 लोगों की मृत्यु होने की जानकारी सामने आई है. नांदेड के डॉ. शंकरराव चव्हाण शासकीय अस्पताल में 8 दिनों में 108 लोगों की मृत्यु हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में एक नवजात समेत 11 मरीजों की मृत्यु होने की जानकारी प्रकाश में आई है. मृत्यु बाबत जवाब देते हुए अस्पताल के डीन श्याम वाकोडे ने अस्पताल में दवाई की कमी न रहने की दोबारा जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button