महाराष्ट्र

लापता किसान का मिला सिर कटा हुआ शव

बाघ के हमले में मौत होने का संदेह

गडचिरोली /दि.20– समिपस्थ मार्कंडा वन परिक्षेत्र में शामिल रहने वाले रेंगेवाही उपक्षेत्र के जंगल परिसर में विगत दो दिनों से लापता रहने वाले एक किसान का 20 जनवरी को शव बरामद हुआ. लेकिन मृतक व्यक्ति का शव गायब है और केवल धड ही बरामद हुआ है. ऐसे में यह शेर द्वारा किया गया शिकार है, या फिर कोई अपराधिक मामला, इसे लेकर संदेह जताया जा रहा है. मृतक की शिनाख्त बापूजी नानाजी आत्राम (45, लोहारा, तह. मुलचेरा) के तौर पर हुई है.

विशेष उल्लेखनीय है कि, दो दिन पहले इसी परिसर से दो महिलाओं की जान लेने वाली एक मादा बाघ को पकडा गया था. वहीं अब विगत दो दिनों से लापता रहने वाले बापूजी आत्राम का इसी परिसर से शव बरामद हुआ है. जिसका सिर धड से अलग होकर गायब है तथा फिलहाल केवल धड ही बरामद हुआ है.

Related Articles

Back to top button