महाराष्ट्र

दो-चार दिन में लेंगे होटलों के बारे में फैसला

सीएम उध्दव ठाकरे ने साफ की स्थिति

  • किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करने का किया आवाहन

मुंबई/दि.7 – इस समय भले ही कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का असर कुछ कम हो गया है, लेकिन तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. जिसे ध्यान में रखते हुए ही राज्य सरकार द्वारा बेहद संभल-संभलकर अनलॉक की प्रक्रिया को आगे बढाया जा रहा है. इसी के तहत अगले दो-चार दिनों में होटलों को छूट देने के बारे में फैसला लिया जायेगा. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने कहा कि, इस समय किसी भी तरह की जल्दबाजी करना कोविड संक्रमण के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकता है.
मुंबई के माहिम बस स्थानक में इलेक्ट्रीक बस का लोकार्पण करते समय सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि, कोविड संक्रमण की पहली लहर निपटने के बाद दूसरी लहर काफी तेजी से आयी थी और दूसरी लहर के दौरान संक्रमण का स्तर काफी भयावह था. जिसे देखते हुए तीसरी लहर से निपटने हेतु तमाम ऐहतियाती कदम उठाये जा रहे है और सभी क्षेत्रों को धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. अत: फिलहाल सभी ने राज्य सरकार का साथ देना चाहिए और किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. साथ ही सीएम ठाकरे ने यह भी कहा कि, बहुत जल्द मुंबई में लोकल रेल सेवा को भी आम नागरिकों के लिए शुरू कर दिया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने प्रदूषण की स्थिति से निपटने हेतु इलेक्ट्रीक चलित वाहनों को मौजूदा समय की जरूरत बताया.

Related Articles

Back to top button