महाराष्ट्र

मंत्रिमंडल की बैठक में नहीं हो सका फैसला

पदोन्नति में आरक्षण

  • मंगलवार को उपसमिति की बैठक में निर्णय

मुंबई/दि.२८ – पदोन्नति में आरक्षण को लेकर गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक मेें चर्चा हुई. पर इस पर अंतिम फैसला नहीं हो सका. अब उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल उपसमिति की मंगलवार को होने वाली बैठक में इस बारे में निर्णय लिया जाएगा.
इस मसले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सरकार से बाहर होने की चेतावनी दी है. पदोन्नति में आरक्षण रद्द करने के फैसले को लेकर मुखर राज्य के उर्जामंत्री नितीन राउत ने बताया कि, गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने वाले शासनादेश को रद्द करने के बाबत चर्चा हुई. अब इसको लेकर 1 जून, मंगलवार को होने वाली मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक होगी. बता दे कि, इस मामले में उपमुख्यमंत्री पवार से कांग्रेसी मंत्रियों की बहस होने की भी खबरें आई थी. राज्य के एसटी-एससी व पिछडे वर्ग के सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के पदोन्नति में आरक्षण को रद्द करने के लिए 7 मई 2021 को शासनादेश जारी किया गया था. फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

Related Articles

Back to top button