मुंबई/दि.5- महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष पर उच्चतम न्यायालय आगामी 8 से 12 मई के दौरान निर्णय दे सकता है. इसलिए प्रदेश के राजकारण हेतु अगला सप्ताह महत्वपूर्ण रहेगा. उल्लेखनीय है कि शिवसेना दो फाड़ होने के बाद सत्तांतर हुआ. जिसे अनेक कारणों से कोर्ट में चुनौती दी गई. संविधान पीठ के सामने मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई पूर्ण हुए डेढ़ माह बीत गया. संविधान पीठ ने निर्णय सुरक्षित रखा है. पीठ के न्यायाधीश शाह आगामी 15 मई को निवृत्त हो रहे हैं. उस दिन विदाई व सत्कार समारोह रहता है. 13 और 14 मई को शनिवार, रविवार रहने से जानकार बता रहे हैं कि 8 से 12 मई के बीच सत्ता संघर्ष का निर्णय सुना दिया जाएगा. कर्नाटक विधानसभा चुनाव का मतदान 10 मई को होना है. जिससे उत्सुकता है कि यह फैसला कर्नाटक के मतदान पश्चात होता है या पहले? महाराष्ट्र जैसे महत्वपूर्ण राज्य के राजकारण का फैसला पूरे देश पर परिणाम करने वाला रहेगा.