मुंबई/दि. 20 – प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को कहा कि स्कूलों ओैर कॉलेजों को शुरु करने का फैसला चार से पांच दिन के बाद लिया जाएगा. पुणे में स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि स्कूल और कॉलेजों को खोलने को लेकर स्कूली शिक्षा विभाग और उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को फैसला लेने का अधिकार दिया गया है. मैंने राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड और प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षामंत्री उदय सामंत से बात की है. दोनों मंत्रियों का भी मानना है कि स्कूल और कॉलेजों को शुरु करने के लिए कोविड टास्क फोर्स की सलाह महत्वपूर्ण है. टोपे ने कहा कि सामंत ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों और उच्च शिक्षा निदेशक की समिति बनाई है. यह समिति जिलेवार कोरोना की स्थिति को लेकर चार से पांच दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. इसके बाद ही स्कूल और कॉलेजों को शुरु करने के बारे में फैसला लिया जाएगा.