राज्यपाल कोश्यारी के इस्तीफे पर आज ही फैसला!
उदयनराजे के पत्र को राष्ट्रपति मुर्मू ने लिया गंभीरता से
* केंद्र सरकार में मची खलबली
मुंबई/दि.3 – छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर दिये गये विवादास्पद वक्तत्व के चलते राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी लगातार सवालों और मुश्किलों मेें घिरे हुए है. राज्यपाल द्बारा दिये गये वक्तत्व से बेहद संतप्त होकर सांसद उदयनराजे भोसले ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र भेजा था और भगतसिंग कोश्यारी को महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से हटाए जाने की मांग की थी. उदयनराजे द्बारा भेजे गये इस पत्र को राष्ट्रपति ने अगली कार्रवाई के लिए केंद्रीय गृह विभाग के पास भेजा है. इसकी जानकारी उदयनराजे भोसले को भी दी गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि, राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र से हटाए जाने के बारे में जल्द ही कोई फैसला हो सकता है और संभवत: यह फैसला आज ही हो जाए.
वहीं सांसद उदयनराजे भोसले ने अपने पद की ओर ध्यान दिये जाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति आभार ज्ञापित किया है और कहा है कि, छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले व्यक्ति को तुरंत महाराष्ट्र से बाहर निकाला जाना चाहिए.