मोटर वाहन टैक्स में ५० प्रतिशत की छूट देने का फैसला
हजारों मोटर वाहन धारको को मिलेगी राहत

पुणे./दि.१६ – कोरोना की इस महामारी में लॉकडाऊन लगाए जाने के बाद आर्थिक संकट में माल व यात्री यातायात मोटर वाहन टैक्स में ५० प्रतिशत की छूट देने का फैसला राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. जिसके चलते लाखों माल यात्री मोटर वाहन धारकों को राहत मिलेगी. कोरोना वायरस को रोकने के लिए २५ मार्च से लॉकडाऊन घोषित किया गया. उस दिन से लेकर यात्री वाहन बंद है. सिर्फ कुछ वाहनों को ही छूट दी गई थी. उसके बाद एक-एक कर सभी वाहनों को अनुमति दी गई. मगर दो माह से लाखों वाहन एक ही जगह पर खड़े है. यात्री वाहनों को ५ माह की अनुमति प्राप्त हुई थी. जिसके चलते मोटर वाहन चालको को आर्थिक नुकसान हुआ हैे. मगर अब यातायात की अनुमति मिलने के बाद भी अपेक्षा निहाय आमदनी प्राप्त नहीं हो रही है. जिसके चलते मोटर वाहन चालकों पर भूखमरी की नौबत आ गई है. मोटर वाहन धारको की इस समस्या पर राज्य सरकार ने आगामी एक साल तक रोड टैक्स माफ करने की मांग विविध संगठनों द्वारा सरकार से की गई थी. मांगे पूर्ण न होने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी संगठन ने दी थी.लेकिन अब सरकार द्वारा इस मांग की दखल लिए जाने के बाद मोटर वाहन चालकों को ५० प्रतिशत छूट मोटर वाहन टैक्स में दिए जाने का फैसला लिया गया है.
कौन होंगे पात्र लाभार्थी
१ अप्रैल २०१९ से ३१ मार्च २०२० के बीच मोटर वाहन टैक्स जमा करनेवाले मोटर वाहन चालको को यह लाभ दिया जायेगा.पूर्व के टैक्स का रिकार्ड जांचने के बाद ही नई सहूलियत का लाभ प्राप्त होगा.
-
किसे मिलेगी सहूलियत
-
माल यातायात धारक
-
पर्यटन वाहन
-
खानित्रे, निजी सेवा वाहन
-
व्यवसायिक कैपर्स वाहन
-
स्कूल बस