खाद की कीमतें बढ़ाने का निर्णय धक्कादायक
सांसद शरद पवार का केंद्रीय खाद व रसायन मंत्री को पत्र
मुंबई/दि.१९ – कोरोना के संकट से पहले ही किसान परेशान है,उस पर सरकार ने खाद की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. इन कीमतों के बारे में राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष सांसद शरद पवार ने केंद्रीय खाद और रसायन मंत्री सदानंद गौडा को पत्र लिखा है. कीमतों में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय धक्कादायक होकर इस बारे में पुनर्विचार कर निर्णय पीछे लिया जाये, ऐसी मांग सांसद पवार ने इस पत्र व्दारा की है.
सांसद पवार ने पत्र में कहा है कि किसान कोरोना संकट में फंसे हैं. ऐसे में खादों की कीमतें बढ़ाना यानि जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है. कोरोना की दूसरी लहर का सामना किसानों को करना पड़ रहा है. किसानों के सामने अनेक समस्या है. देश की परिस्थिति और देश के किसानों के सामने आये संकटों के बारे में सांसद पवार ने पत्र में जानकारी दी है. पवार ने पत्र में लिखा है कि किसान हवालदिल हो गया है. ऐसे समय उन्हें मदद करने की बजाय खाद की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर सरकार उनके संकटों को और बढ़ा रही है.