देश के 50 रेल्वे स्टेशन पर जनऔषधि केंद्र शुरु करने का निर्णय
महाराष्ट्र के 6 स्टेशनों का समावेश
* यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयोग
पुणे/दि.22-दवाइयाेंं के लिए अब रेल यात्रियों को स्टेशन के बाहर जाने की जरूरत नहीं पडेगी. क्योंकि रेलवे स्टेशन पर ही जनऔषधि केंद्र शुरु करने का निर्णय लिया गया है. देश के 50 रेल्वे स्टेशन पर यह सुविधा शुरु होगी. इसमें महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक टर्मिनन्स, पिंपरी, मालाड, मनमाड, सोलापुर, नागभीड इन 6 रेल्वे स्टेशन का समावेश है.
जनऔषधि केंद्र में रेलयात्रियों को कम दाम में अच्छी दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी. रोजाना करोडों यात्री ट्रेन में सफर करते है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देते समय उनकी आवश्यक जरूरतें पूरी करने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा हमेशा प्रयास किया जाता है. इसके तहत रेल मंत्रालय यह पथदर्शी प्रकल्प चलाएगा. इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के आने-जाने के मार्ग पर जनऔषधि केंद्र शुरु किया जाएगा. हर स्टेशन पर जनऔषधि केंद्र शुरु करने के लिए व्यवसायियों को किराए पर जगह दी जाएगी. इसके लिए प्रत्येक रेलवे विभाग द्वारा ई-नीलामी की जाएगी. इससे रेलवे को राजस्व भी मिलेगा. इस जनऔषधि केंद्र की रचना अहमदाबाद नॅशनल इन्स्टिटयूट ऑफ डिजाइन द्वारा की जाएगी.