महाराष्ट्र

पहली से चौथी तक की कक्षाएं शुरु करने चरणबद्ध तरीके से होगा फैसला : गायकवाड

मुंबई/दि.28 – प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि, राज्य में कक्षा पहली से चौथी तक कक्षाएं शुरु करने के लिए चरणबद्ध तरीके से फैसला लिया जाएगा. प्रदेश के मुंबई मनपा क्षेत्र, ठाणे और नई मुंबई मनपा क्षेत्र को छोडकर बाकी हिस्सों में कक्षा 5वीं से 8वीं तक की कक्षाएं बुधवार को शुरु हो गई. गायकवाड ने पुणे के मुलशी तहसील के म्हालुंगी के जिला परिषद स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों और शिक्षकों से स्कूल शुरु होने के बारे में बातचीत की.
गायकवाड ने कहा कि, स्कूलों को सैनिटाइजेशन और शिक्षकों की कोरोना जांच के बाद शुरु किया गया है. लेकिन जो बच्चे बीमार है अथवा उनके घर के व्यक्ति बीमार हैं. ऐसे बच्चों को अभिभावक स्कूल में न भेजें. इससे पहले गायकवाड ने पुणे मनपा क्षेत्र के दो निजी विद्यालयों आपटे स्कूल और मॉर्डन स्कूल के अलावा मनपा के कक्षा 9 और 10 की कक्षाओं का भी मुआयना किया. गायकवाड ने कहा कि कोरोना संकट के कारण स्कूल जाने से वंचित बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इससे पढाई से दूर रहने वाले बच्चों को वापस स्कूलों में लाया जाएगा.

Back to top button