सौ युनिट तक मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा पर कायम
लॉकडाऊन काल के बिजली बिल नहीं किए जायेंगे माफ
-
ऊर्जामंत्री नितिन राऊत ने कहा
मुंबई/दि.२१ – सौ यूनिट तक मुफत बिजली देने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी. उस घोषणा पर अब भी कायम है, ऐसा राज्य के ऊर्जामंत्री नितिन राऊत (Energy Minister Nitin Raut) ने पत्रकार परिषद में शुक्रवार को कहा. ऊर्जामंत्री राऊत ने यह भी कहा कि लॉकडाऊन काल में बढ़ाकर दिए गये बिजली के बिल माफ नहीं किए जायेंगे. बढ़ाए हुए बिजली के बिल के प्रश्नों को लेकर उन्होंने कहा कि मीटर रीडिंग के अनुसार ही बिजली के बिल दिए गये है.
पिछली सरकार ने कर्ज का बोझ वर्तमान सरकार के सामने रख दिया है. जिसकी वजह से बिजली के बिलों में माफी नहीं दी जा सकती. अब तक ६९ फीसदी ग्राहको ने बिजली का बिल भर दिया है. बाकी बचे हुए ३१ फीसदी ग्राहको से दिसंबर जनवरी तक बिल भरवा दिए जायेंगे. ऊर्जा मंत्रालय ने केवल १०० यूनिट तक की बिजली मुफ्त देने का कहा था. किंतु बिजली माफी की घोषणा नहीं की गई थी.