महाराष्ट्र

राज्य में गीला अकाल घोषित करें

अजित पवार की मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से मांग

मुंबई./दि.4- विदर्भ-मराठवाड़ा सहित राय के अनेक भागों का बारिश से नुकसान हुआ है. अतिवृष्टि व बाढ़ के कारण नुकसानग्रस्त किसानों को हेक्टरी 75 हजार रुपए एवं फलबागों को डेढ़ लाख रुपए मदद दी जाये, वहीं राज्य में तुरंत गीला अकाल घोषित किया जाये, ऐसी मांग विरोधी पक्षनेता अजित पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस के शिष्टमंडल ने बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से भेंट कर की. राज्य विधिमंडल के अधिवेशन भी तुरंत बुलाया जाये, ऐसी भी मांग उन्होंने की.
राज्य के अतिवृष्टिग्रस्त भागों का अजित पवार ने हाल ही में दौरा किया. उन्होंने मंगलवार को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से भेंट की. पश्चात उन्होंने अब बुधवार को मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री की भेंट ले दिलासा देने की मांग की. विदर्भ, मराठवाड़ा सहित राज्य के अनेक जिलों में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण नुकसान हुआ है. अतिवृष्टि के कारण मृत हुए नागरिकों के परिवारों को तुरंत आर्थिक मदद की जाये, घर व दुकान में पानी घुसने से हुए नुकसान की भरपाई तुरंत की जाये, अतिवृष्टि के कारण हुए खेतजमीन व फसलों के नुकसान को ध्यान में रखते हुए राज्य में गीला अकाल घोषित किया जाये, आदि मांगें इस समय निवेदन द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button