घट रहा संक्रमण, सोमवार से पाबंदियों में मिलेगी और छूट
राज्य में कोरोना की पॉजिविटी दर है 5.24 प्रतिशत
मुंबई/दि.19 – राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे हैं. पॉजिविटी दर 5.24 फीसदी हो गई है. संक्रमण घटने पर पिछले कुछ समय से राज्यभर में लागू पाबंदियों में ढील दी जा रही है. अब आगामी सोमवार से राज्य के कुछ जिलों में पाबंदियों में और छूट मिल सकेगी. शुक्रवार को राज्य सरकार की तरफ से जारी ब्रेक दी चेन आ देश के मुताबिक फिलहाल महाराष्ट्र में 16570 ऑक्सीजन बेड पर मरीज हैं जबकि 96,400 बेड खाली हैं.
राज्य में 13.2 6 फीसदी ऑक्सीजन बेड भरे हुए हैं. राज्य के कई इलाकों में कोरोना पॉजविटी दर 5 फीसदी से कम हो गई है औड़ वहां काफी संख्या में ऑक्सीजन बेड भी रिक्त हैं. इसलिए स्थानीय प्रशासन पाबंदियों में और छूट दे सकता है. फिलहाल महाराष्ट्र में साप्ताहित पॉजिविटी दर 5.24 फीसदी है.
जिला रिक्त ऑक्सीजन बेड पॉजिविटी रेट (साप्ताहिक)
नागपुर 6906 1.25%
अमरावती 1047 1.76
अकोला 999 4.97
चंद्रपुर 1418 0.62
गडचिरोली 854 3.53
औरंगाबाद 3747 2.94
मुंबई 9626 3.79
वर्धा 759 1.12
यवतमाल 945 3.79
जालना 2037 1.51
पुणे 16974 9.88