महाराष्ट्र

गंदे पानी की समस्या का निराकरण स्वयं के खर्च से किया

समाज सेवक आरिफ खान का सराहनीय कार्य

अमरावती दि.५– लालखडी प्रभाग में आनेवाले वाहेदत नगर, अरफात कॉलोनी परिसर में कई दिनों से गंदे पानी के कारण यहां के नागरिको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गंदा पानी जमा होने से तथा मच्छर आदि होने से परिसर के नागरिको को बीमारी होने का खतरा बना रहता है. जिसके कारण इस बात की जानकारी नागरिको ने आरिफ खान को दी. आरिफ खान ने तुरंत अपने स्वयं के खर्च से परिसर में २०० फुट गहरी नाली खुदवाकर उसमें पानी निकासी के लिए पाईप लगाकर १५ हजार रूपये खर्च कर परिसर के नागरिको की समस्या का निराकरण किया. जिसके कारण परिसर के नागरिक काफी खुश नजर आ रहे है.
इस अवसर पर समाज सेवक आरिफ खान के साथ राजिक भाई, अकील भाई, दीवान भाई, अब्दुल सलीम, गुलाम रसूल, मालन भाई, वहीद भाई, रशीदभाई, कलीम भाई, शब्बीर शाह, अदनान भाई, शाहरूख भाई, फरहान भाई, आसिफ भाई, आतिफ भाई सहित परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button