महाराष्ट्र

लैपटॉप लेकर फरार हुए दिल्ली के बंटी-बबली गिरफ्तार

दुकान शुरु करने के बहाने 38 लैपटॉप लेकर हुए थे फरार

नागपुर /दि. 29– संगणक की दुकान शुरु करने के बहाने 15.70 लाख रुपए मूल्य के 38 लैपटॉप लेकर फरार हुए दिल्ली के जालसाज महिला-पुरुष को बजाज नगर पुलिस स्टेशन के दल ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने देश में विविध स्थानों पर जालसाजी की है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम दिल्ली के मयूर विहार निवासी पवनकुमार बिरसिंग (36) और उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी अनिता शर्मा विनोदकुमार (48) है.
पवन और अनिता यह लिव इन में रहते है. उनके विरोध में दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी मामले दर्ज है. आरोपी लक्ष्मीनगर के संदीप राणे के व्यापारी संकुल का किराए से कमरा लेने आए थे. उन्होंने दिल्ली में टीडब्ल्यूसी नामक कंपनी रहने का दिखावा किया और ऑटो कैड वर्ग के लिए जगह चाहिए ऐसा कहा. पश्चात काम के लिए 70 पुराने लैपटॉप लगेगे, ऐसा उन्होंने राणे से कहा. राणे ने अपने दोस्त और संगणक व्यवसायी अजय माटे से आरोपी की बातचीत करवा दी. आरोपियों ने अजय से 10 लैपटॉप मांगे. पैसे देने के लिए उन्होंने टालमटोल किया. पश्चात उन्होंने और 28 लैपटॉप मांगे. शाम को पैसे देता हूं, ऐसा उन्होंने अजय से कहा. पश्चात दोनों नागपुर से टैक्से से भाग गए. माटे ने बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु की. आरोपियों ने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया था. लेकिन उनका नया मोबाइल नंबर पुलिस को मिल गया. पश्चात लोकेशन के आधार पर दोनों बिहार में छिपे रहने की जानकारी मिली. पुलिस ने बिहार पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने दिल्ली में जिस दुकान में लैपटॉप बेचे थे. वहां से ढाई लाख रुपए के लैपटॉप जब्त किए. प्रभातकुमार केदारनाथ और विनोदकुमार की सहायता से आरोपी लैपटॉप की बिक्री करते थे. उनकी भी तलाश जारी है.

Back to top button