-
सुशांत राजपुत मामले में आदित्य ठाकरे पर लगातार लगाये थे आरोप
मुंबई/दि.17- बॉलीवुड अभिनेता सुशांतसिंह राजपुत और उसकी पूर्व मैनेजर दिशा सालीयन की संदेहास्पद मौतों को लेकर राज्य सरकार में मंत्री रहनेवाले युवा सेना के नेता आदित्य ठाकरे सहित राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर कई संगीन आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो शेयर करनेवाले दिल्ली निवासी आनंद विभोर नामक वकील को मुंबई पुलिस की साईबर सेल शाखा द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
इस बारे में मुंबई पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मेट्रोपोलीटन कोर्ट द्वारा चेतावनी दिये जाने के बावजूद खुद को वकील बतानेवाला विभोर आनंद नामक 31 वर्षीय व्यक्ति सोशल मीडिया पर पोस्ट और फोटो शेयर करते हुए कई लोगोें के खिलाफ बेहद गंभीर आरोप लगा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे दिल्ली स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया और गुरूवार की रात मुंबई लाया गया. जहां उसे 19 अक्तूबर तक पुलिस कस्टडी में रखा जायेगा. साथ ही उसके खिलाफ अपराध भी दर्ज किया गया है. वहीं विभोर आनंद की ओर से कहा गया है कि, उसके खिलाफ यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना के तहत की गई है.