महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के 7 मरीजों में पाया गया ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’

एक ही जिले के हैं 5 मरीज

मुंबई /दि.२०-महाराष्ट्र के तीन जिलों (रत्नागिरी, नवी मुंबई और पालघर) से जमा किए गए नमूनों में SARS-CoV-2 डेल्टा प्लस वेरिएंट के सात मरीज पाए गए हैं. यह जानने के लिए कि और कितनी जगहों में यह वायरस फैल रहा है, कई और नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. महाराष्ट्र में विशेषज्ञों ने डेल्टा-प्लस वेरिएंट की वजह से कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई है.पश्चिम महाराष्ट्र में खास कर कोल्हापुर और इसके अलावा सिंधुदुर्ग, रायगढ़, रत्नागिरी, सातारा और सांगली जिलों में कोविड 19 के मरीजों की संख्या में कमी होने की बजाए लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. डेल्टा प्लस के सात में से पांच मरीज अकेले रत्नागिरी जिले में पाए गए हैं.रत्नागिरी जिले के जिस गांव के पांच मरीजों में डेल्टा प्लस वेरिएंट पाया गया है, उस गांव को पूरी तरह से लॉक कर दिया गया है और यहां कंटेंटमेंट ज़ोन तैयार किया गया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन पांच मरीजों में से दो में कोरोना का कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दिया है. एक और अहम बात यह कि जिस गांव में डेल्टा प्लस वेरिएंट वाले मरीज पाए गए हैं, उस गांव के लोगों का अक्सर विदेशों से आना-जाना लगा रहता है. लेकिन इन पांचों मरीजों ने विदेश यात्रा करने की बात से इंकार किया है. 10 जून को रत्नागिरी जिले में पॉजिटिविटी रेट 13.7 प्रतिशत था. उस वक्त राज्य का पॉजिटिविटी रेट 5.8 प्रतिशत था. रत्नागिरी में कोरोना के 6,553 ऐक्टिव मरीज पाए गए हैं. रत्नागिरी जिले की गिनती महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों वाले जिलों में होती है. डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) डेल्टा वेरिएंट का म्यूटेशन है. यानी डेल्टा वेरिएंट ही म्यूटेट होकर डेल्टा प्लस वेरिएंट बन गया है. यह B.1.617.2 स्ट्रेन के म्यूटेशन से बना है. म्यूटेशन का नाम K417N है. कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में यानी पुराने वाले वेरिएंट में थोड़े बदलाव होने से नया वेरिएंट सामने आया है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ज्यादातर लोग डेल्टा वेरिएंट के शिकार हुए है. कोरोना का हर पल स्वरूप बदल रहा है. यही बात इस वायरस को और अधिक खतरनाक बना रहा है. एक बार फिर वायरस के म्यूटेशन ने चिंता बढ़ाई है. हालांकि नीति आयोग के मुताबिक डेल्टा प्लस वेरिएंट इस साल मार्च से ही हमारे बीच मौजूद है. महाराष्ट्र के टास्क फोर्स ने एक या दो महीने के अंदर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई है. डेल्टा वेरिएंट ने दूसरी लहर में जम कर तबाही मचाई, अब डेल्टा प्लस वेरिएंट ने तीसरी लहर आने की आशंका बढ़ाई है.

Related Articles

Back to top button