मुंबई/दि.8- वरिष्ठ अभिनेत्री शबाना आजमी ने आज फिल वक्त की सबसे चर्चित फिल्म द केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने की मांग को गलत बताया. आजमी ने ट्विट कर कहा कि, पिछले साल लालसिंह चढ्ढा फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी उतनी ही गलत रही. उल्लेखनीय है कि केरल स्टोरी बॉक्स ऑफीस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. तथापि कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं. तमिलनाडू में फिल्म पर पाबंदी लगा दी गई है. आजमी ने कहा कि, एक बार सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया तो फिर किसी को भी उस पर पाबंदी लगाने का संवैधानिक अधिकार नहीं रहता, ऐसी कोशिश भी नहीं होनी चाहिए. शबाना आजमी के बयान से केरल स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले लोगों की बोलती बंद हो गई है. बता दें कि फिल्म में केरल की 32 हजार महिलाओं का धर्मांतरण कर उनका शोषण किए जाने का विषय दिखाया गया. बाद में विवाद उपरांत लडकियों की संख्या 32 हजार से घटाकर सीधे 3 कर दी गई.