
मुंबई/दि.18 – प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने प्रदेश सरकार से वैधानिक विकास मंडलों की अवधि बढाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की है.
बुधवार को इस संबंध में मुनगंटीवार के नेतृत्व में विदर्भ और मराठवाडा के भाजपा विधायकोें के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात की. मुनगंटीवार ने कहा कि हमने राज्यपाल से विदर्भ और मराठवाडा वैधानिक विकास मंडल की अवधि बढाने के लिए सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया है. मुनगंटीवार ने कहा कि वैधानिक विकास मंडल की अवधि बढाने को लेकर सरकार की उदासीन भूमिका नजर आई तो सरकार के खिलाफ जनता के साथ संघर्ष करेंगे. उन्होेंने कहा कि विदर्भ और मराठवाडा अंचल के संतुलित विकास के लिए बनाए गए वैधानिक विकास मंडलों की अवधि 30 अप्रैल 2020 को खत्म हो चुकी है. यदि सरकार ने वैधानिक विकास मंडल की अवधि नहीं बढाई तो सरकार को सदन में बजट पेश करने देना अथवा नहीं इसका विचार विदर्भ और मराठवाडा के विधायकों के लिए करना जरूरी हो जाएगा. इसको लेकर मैं सभी दलों के विधायकोें से बात करूंगा.