महाराष्ट्र

चुनावी फायदे के लिए हो रही मंदिर खोलने की मांग

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का कथन

पुणे/दि.३ – इस समय जहां एक ओर राज्य के ग्रामीण इलाकों में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ रही है और तीसरी लहर के आने का खतरा देखा जा रहा है. वहीें दूसरी ओर विपक्ष द्वारा भावनात्मक मसले को आगे करते हुए मंदिरों व धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग की जा रही है. जिसके पीछे विपक्ष द्वारा अपने चुनावी फायदे पर नजर रखी जा रही है. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा किया गया.
राज्य सहकारी परिषद के अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए विद्याधर अनासकर के पदग्रहण समारोह हेतु यहां पहुंचे डेप्युटी सीएम अजीत पवार द्वारा उपरोक्त आरोप लगाते हुए कहा गया कि, विपक्ष नाहक ही लोगों की धार्मिक भावनाओं को भडकाने का काम कर रहा है. किंतु महाराष्ट्र की प्रगतिशिल जनता इन सभी बातों को अच्छे से समझती है और ऐसी किसी झांसे में राज्य की जनता नहीं आनेवाली.

Back to top button