महाराष्ट्र

राज्य में घटने लगी ऑक्सीजन की डिमांड

कोरोना संक्रमितों का आंकडा होने लगा कम

पुणे/दि. ६ – बीते कुछ दिनों से कोरोना बाधित मरीजों का आंकड़ा कम होते जाने से राज्य में ऑक्सीजन की डिमांड भी कम हो गई है. राज्य मेें सोमवार को ८३० मीट्रिक टन ऑक्सीजन बचा है. वहीं डिमांड ७५५ टन की थी. इसके अलावा कंपनियों की ओर से ७६५ टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई. मुंबई में ऑक्सीजन की डिमांड कुछ हद तक बढऩे की जानकारी है.
राज्य में अगस्त व सितंबर माह में मरीजों की संख्या बढऩे से ऑक्सीजन की डिमांड बड़े पैमाने पर होने लगी. इसलिए राज्य सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति करनेवाली कंपनियों को ८० फीसदी आपूर्ति, अस्पतालों को कराने की सूचना दी.जिसके बाद धीरे-धीरे आपूर्ति सुचारू हुई. वहीं अब मरीज संख्या भी कम होती जाने से औक्सीजन की डिमांड भी घट गई है. कुछ दिनों बाद नये मरीजों की तुलना में ठीक होनेवाले मरीजों का आंकडा भी अधिक है. इसके अलावा ऑक्सीजन की जरूरत रहनेवाले मरीजों की संख्या भी कम होती जा रही है. मौजूदा आंकड़ों के अनुसार राज्य मेें १२ सितंबर तक ८०९ मैट्रिक टन आक्सीजन की जरूरत महसूस हो रही थी. यह मांग अब लगभग ५४ टन से कम हुई है. तब की बकाया संग्रह ३८० टन पर से अब ८३० टन पर पहुंच गया है. जिसके कारण कंपनी की ओर से होनेवाली आपूर्ति अब कुछ प्रमाण में कम हुई हैे यह मांग लगभग १७ टन से घटी है.

 

Related Articles

Back to top button