अकोलामहाराष्ट्र

दहेज मांगा, पति पर केस दर्ज

अकोला /दि.9– घरेलू अत्याचार, मानसिक प्रताडना और दहेज की मांग से तंग एक विवाहिता ने आखिर पुलिस की शरण ली. निकिता प्रतीक गवई ने खदान थाने में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने उसके पति प्रतीक गवई सहित ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध धारा 85 और 352 के तहत अपराध दर्ज किया है.
निकिता का विवाह गत 7 जून 2023 को अंजनगांव तहसील के कापूसतलनी निवासी प्रतीक दादाराव गवई से हुआ. निकिता के पिता ने 7 लाख रुपए का प्लॉट बेचकर लगभग 6 लाख रुपए का खर्च विवाह पर किया. बावजूद इसके ससुराली उससे और दहेज लाने की मांग कर रहे थे.

Back to top button