महाराष्ट्रविदर्भ

बदनामी का डर बताकर 15 लाख की मांगी फिरौती

तीन आरोपी गिरफ्तार

नागपुर/दि.1– बदनामी का डर बताकर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी. इसमें से 50 हजार रुपए लेने के बाद बची रकम के लिए धमकी देने वाले तीन आरोपी के खिलाफ अंबाझरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. प्रवीण भारत वाघ (महाविर कॉलनी, शिवनंदनपुर, छत्तीसगड), सूरजलाल रवि (पिलीशिव, संरजपुर छत्तीसगड), और पत्रकार नरेंद्र जैन (मेन रोड विश्रामपुर, सूरजपुर, छत्तीसगड) यह आरोपी के नाम है. अंबाझरी पुलिस थाना क्षेत्र में सप्तश्री मानव नाहा (44) की देवासु सर्विसेस प्रा.लि.कंपनी का कार्यालय है. अगस्त से सितंबर माह दौरान आरोपी प्रवीण ने उनके कार्यालय में जाकर 15 लाख रुपए फिरौती की मांग कर इसे न देने पर आरोपी सूरज व नरेंद्र की मदद से बदनामी कर नुकसान करने की धमकी दी थी. सप्तश्री ने आरोपी प्रवीण को 50 हजार देने के बाद भी अन्य रकम के लिए आरोपी द्वारा धमकी की जा रही थी. इस प्रकरण में सप्तश्री ने अंबाझरी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की थी.

Back to top button