महाराष्ट्र

देवली के शंतनू की वैश्विक उडान

यूएनओ की फेलोशीप हेतु चुना गया

* इटली के बोलोनिया विद्यापीठ में करेगा संशोधन
* दुनियाभर से चुने गये 12 विद्यार्थियों में एकमात्र भारतीय
वर्धा /दि.11– इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विविध क्षेत्रों में अद्वितीय काम करने वाले भारतीय युवाओं की संख्या लगातार बढ रही है. जिसके तहत जहां एक ओर दुनिया की बडी-बडी कंपनियों की कमान भी भारतीयों के हाथ में है. साथ ही इन दिनों विविध शोध प्रकल्प व छात्रवृत्ति हासिल करने में भी भारतीय युवक सबसे आगे दिखाई दे रहे है. जिनमें वर्धा जिले की देवली तहसील के निवासी शंतनू अशोक राउत नामक विद्यार्थी का भी नाम शामिल हो गया है. जिसने यूएनओ द्वारा वैश्विक स्तर पर ली गई परीक्षा उत्तीण कर यूएनओ की फेलोशिप हासिल की है और अब वह इटली के 1 हजार वर्ष पुराने बोलोनिया विद्यापीठ में नोबल विजेता मेरी क्यूरी के नाम पर चलने वाले उपक्रम के तहत अपनी संशोधन करेगा. विशेष उल्लेखनीय है कि, दुनियाभर के असंख्य विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते है. जिसमें से इस वर्ष केवल 12 विद्यार्थियों का ही फेलोशीप हेतु चयन किया गया. जिनमें शंतनू राउत एकमात्र भारतीय विद्यार्थी रहा.
यूएनओ की फेलोशीप हेतु चुने जाने के बाद शंतनू राउत द्वारा भविष्य में पर्यावरणपूरक व प्रदूषण मुक्त शहर कैसे रहेंगे. इसे लेकर संशोधन किया जाएगा और वह अपने संशोधन के जरिए प्रदूषण की समस्या को कम करते हुए उसे खत्म करने हेतु समाधान खोजेगा. शंतनू के पिता सिविल इंजिनियर रहने के साथ ही शहरी नियोजन प्रारुप के अभ्यासक है तथा उसकी मां गृहिणी है. वैश्विक स्तर पर शंतनू द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि के चलते क्षेत्र के सांसद अमर काले, विधायक राजेश बकाने, पूर्व विधायक रामदास तडस व किसान नेता किरण ठाकरे ने शंतनू सहित राउत परिवार का अभिनंदन किया है.

Back to top button