महाराष्ट्र

विदर्भ में ‘वंचित’ विजय से दूर

एक भी सीट जीत नहीं पाई

नागपुर/दि.5-विदर्भ के 10 में से 6 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लडने वाले वंचित बहुजन आघाडी एक भी सीट पर जीत नहीं पाई. वंचित के प्रमुख एड.प्रकाश आंबेडकर अकोला निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड रहे थे. महाविकास आघाडी से आखरी तक सीट वितरण का मुद्दा कायम रहने से वंचित बहुजन आघाडी ने अंतिम चरण में राज्य में स्वतंत्र चुनाव लडने का निर्णय लिया. वंचित ने नागपुर में कांग्रेस को तथा अमरावती में रिपब्लिकन सेना के आंनदराज आंबेडकर को समर्थन देकर उम्मीदवार नहीं दी. यवतमाल-वाशिम में वंचित के उम्मीदवार अभिजीत राठोड का नामांकन त्रुटियों के कारण खारिज हुआ. तथा रामटेक में वंचित के उम्मीदवार शंकर चहांदे ने कांग्रेस के बागी किशोर गजभिये को समर्थन दिया. जिसके कारण 4 निर्वाचन क्षेत्र में वंचित मैदान में नहीं था. वंचित के लिए अकोला के चुनाव महत्वपूर्ण थे. वंचित के सर्वेसर्वा एड.प्रकाश आंबेडकर मैदान में थे. भाजपा के अनूप धोत्रे, कांग्रेस के डॉ.अभय पाटिल और वंचित के एड.प्रकाश आंबेडकर में त्रिकोणीय टक्कर हुई. आंबेडकर तीसरे स्थान पर है. बुलडाणा में वसंत मगर ने जोरदार टक्कर दी. अकोला में एड.प्रकाश आंबेडकर तथा चंद्रपुर में राजेश बेले तीसरे स्थान पर है. वहीं बुलडाणा में वसंत मगर, भंडारा-गोंदिया में संजय केवट, गडचिरोली-चिमुर में हितेश मडावी चौथे स्थान पर और वर्धा में डॉ.राजेंद्र सालुंखे पांचवे स्थान पर है.

* निर्वाचन क्षेत्र
अकोला
बुलडाणा
वर्धा
भंडारा-गोंदिया
चंद्रपुर
गडचिरोली-चिमुर

* उम्मीदवार
एड.प्रकाश आंबेडकर
वसंत मगर
डॉ.राजेंद्र सालुंखे
संजय केवट
राजेश बेले
हितेश मडावी

* वोट
2 लाख 76 हजार 747
98 हजार 441
15 हजार 492
32 हजार 858
21 हजार 980
15 हजार 922

Related Articles

Back to top button