महाराष्ट्र

सर्वसामान्य जनता को न्याय दिलाने वाले सरकारी वकील मानधन से वंचित

पिछले आठ महीनों से नहीं मिला मानधन

सोलापुर./दि.६ – सर्वसामान्य जनता को न्याय दिलाने वाले सरकारी वकिलों को पिछले आठ महीनो से मानधन नहीं मिला. मानधन से वंचित वकिलों ने राज्य के गृहमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री से मानधन की मांग की. राज्य में विशेष सहायक सरकारी अधिवक्ता कें रुप में ३५० तथा जिला सरकारी वकील सहित ५५० सरकारी वकील मानधन से वंचित है. इन वकिलों को राज्य सरकार के गृहविभाग से मानधन दिया जाता है. सरकारी वकिलों को एक दिन काम करने पर मानधन के रुप में १ हजार रुपए दिए जाते है. किंतु इन्हें पिछले आठ महीनों से मानधन नहीं दिया गया.
कोरोना की पाश्र्वभमि पर २३ मार्च से राज्यभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिसमें आठ महीने बीत जाने के पश्चात भी सभी सरकारी वकील मानधन से वंचित है. अधिकांश वकिलों को अपने परिवार का उदरनिर्वाह के संदर्भ में प्रश्न निर्माण हो रहा है.आर्थिक संकट के चलते जिला स्तर पर सरकारी वकिलों ने संबंधित पालकमंत्री, जिलाधिकारी को निवेदन देकर राज्य की गृहमंत्री अनिल देशमुख से भी मानधन की मांग की.

Related Articles

Back to top button