उपमुख्यमंत्री फडणवीस पांच दिन के लिए जापान दौरे पर रवाना
नरेंद्र मोदी के बाद स्टेट गेस्ट के रूप में मिला सरकारी अतिथि का दर्जा
मुंबई/दि.21-जापान सरकार का आमंत्रण मिलने पर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पांच दिनों के जापान दौरे पर रवाना हुए है. महाराष्ट्र और जापान के मैत्री संबंध की दृष्टी से इस दौरे में प्रयास किया जाएगा. इसके साथही राज्य के उद्योग, बुनियादी सुविधा, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्र के कुछ प्रकल्पों के समझौते करार पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे. जिससे यह दौरा दोनों देशों के सहकार्य के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस संदर्भ में जपान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजन्सी (जायका) की ओर से बडे पैमाने पर वित्तीय सहायता प्राप्त कर विविध प्रकल्प पूरा करने का राज्य सरकार का प्रयास है. विशेष बात यह है कि, फडणवीस को राज्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. फडणवीस से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्टेट गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था. तथा फडणवीस का जापान में स्टेट गेस्ट के रूप में गौरव भी किया जाएगा.