अमरावतीमहाराष्ट्र
डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे कल जिला दौरे पर

अमरावती /दि.7– राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कल 8 मई को अमरावती जिले के दौरे पर आ रहे है. डेप्युटी सीएम शिंदे का दोपहर 2.20 बजे अमरावती विमानतल पर आगमन होगा. पश्चात वे 2.30 बजे सांस्कृतिक भवन में आयोजित शिवसेना के सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे और दोपहर 3.30 बजे वरुण मालू के निवासस्थान पर सदिच्छा भेंट देंगे. इसके उपरांत वे शाम 4 बजे सरकारी विश्राम गृह पहुचेंगे. जहां पर उनका समय आरक्षित रहेगा. पश्चात शाम 5 बजे श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी के दर्शन करते हुए डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे शाम 6 बजे रेवसा में बालकृष्ण धाम इस्कॉन मंदिर के भूमि दान व भूमिपूजन तथा स्व. प्रवीण मालू व स्व. प्रणम मालू स्मृति प्रवेशद्वार के भूमिपूजन समारोह में उपस्थित रहते हुए शाम 7 बजे नागपुर की ओर प्रस्थान करेंगे.