अमरावतीमहाराष्ट्र
उपायुक्त वासनकर ने नाला सफाई कार्य का किया निरीक्षण

अमरावती/दि.7-मनपा अतिक्रमण विभाग द्वारा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने नाला सफाई कार्य स्थल का निरीक्षण किया. शहर के मुख्य 18 बडे नाले, 22 छोटे नालों की सफाई का कार्य आरंभ हो चुका है. बारिश से पूर्व नाला सफाई का काम शुरु किया गया है. मार्च महीने से जेसीबी, पोकलेन मशीन द्वारा नाला सफाई की जा रही है. 6 मई को श्री काली माता मंदिर गडगडेश्वर, लालखडी पुल रहेमत नगर, आरोग्य कॉलनी रहाटगांव, श्रीराम नगर, गाडगे नगर आदि परिसर में शुरु नाला सफाई काम का निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, नियंत्रण अधिकारी डॉ. अजय जाधव, अतिक्रमण निर्मुलन पथक प्रमुख योगेश कोल्हे, कनिष्ठ लिपिक शुभम पांडे उपस्थित थे. नाला सफाई का काम बारिश से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने दिए.