अमरावतीमहाराष्ट्र

करोडों की संपत्ति रहने के बाद भी सांसदों ने अदा नहीं किया अपने वाहनों का जुर्माना

नवनीत राणा पर 16,400, इम्तियाज जलील पर 13,200 व मंत्री भुमरे पर 4,400 रुपयों का जुर्माना बताया

* सर्वाधिक 30,600 रुपयों का जुर्माना हिंगोली के सांसद हेमंत पाटील पर
* चुनावी नामांकन भरते समय वाहनों का जुर्माना भरने की सख्ती नहीं रहने के चलते प्रत्याशियों की अनदेखी
* पुलिस की भी वसूली में टालमटोल, जनप्रतिनिधियों को जुर्माने का पता ही नहीं
अमरावती/दि.28– लोकसभा चुनाव लडने वाले कई प्रत्याशियों के वाहनों पर जुर्माने की राशि बकाया है. प्रत्याशियों द्वारा दिये गये चुनावी हलफनामे में उनके और उनके परिजनों के नाम रहने वाले वाहनों पर बकाया जुर्माने की जानकारी लिये जाने पर यह बात सामने आयी कि, ुचुनावी हलफनामे में खुदको करोडों रुपयों की संपत्ती का मालिक बताने वाले इन प्रत्याशियों ने अपने वाहनों पर रहने वाले कुछ हजार रुपए के जुर्माने को अदा नहीं किया है. चूंंकि लोकसभा चुनाव हेतु नामांकन प्रस्तुत करते समय वाहनों पर बकाया रहने वाले जुर्माने को अदा करने की कोई अनिवार्यता नहीं है. जिसके चलते प्रत्याशियों द्वारा इसकी ओर अनदेखी की जाती है. विशेष उल्लेखनीय यह है कि, जुर्माना बकाया रखने वाले इन प्रत्याशियों में कुछ मौजूदा जनप्रतिनिधियों का समावेश है.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वाशिम-यवतमाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडने वाली राजश्री पाटिल के पति व हिंगोली के सांसद हेमंत पाटिल की ओर सर्वाधिक 30 हजार 600 रुपए का जुर्माना बकाया है. वहीं अमरावती जिले की सांसद व भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के वाहन पर भी 16 हजार 400 रुपए का जुर्माना बाकी है. इसके अलावा छत्रपति संभाजी नगर के सांसद व एमआईएम प्रत्याशी इम्तियाज जलील पर 13 हजार 200रुपए तथा राज्य के रोगायो मंत्री व लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी संदीपान भुमरे की ओर 4 हजार 400 रुपए का जुर्माना बाकी है.

इस विषय को लेकर अधिकांश जनप्रतिनिधियों का कहना है कि, पुणे अक्सर ही जनप्रतिनिधि के तौर पर काम करते समय कई कार्यक्रमों में हाजिरी लगानी पडती है और काफी दौडभाग भी करनी पडती है. ऐसे समय जाने अंजाने में वाहन चालकों द्वारा गति की सीमा का उल्लंघन हो जाता है. संभवत: इसे लेकर उसके वाहनों पर दंड लगा होगा. जिसे भरना निश्चित तौर पर उनका कर्तव्य लेकिन उनकी ओर बकाया रहने वाले इस जुर्माने की ओर किसी ने उनका ध्यान नहीं दिलाया था. परंतु अब यह उनके ध्यान में आ गई है. जिसके चलते वे जल्द से जल्द इस दंड को अदा करते हुए नियमों का पालन करेेंगे.

* शिंदे, पंकजा, सुप्रीया, विखे व दानवे के पास वाहन नहीं
विशेष उल्लेखनीय है कि, कल्याण से चुनाव लडने वाले सीएम पुत्र डॉ. श्रीकांत शिंदे, बीड से चुनाव लडने वाली पंकजा मुंडे, बारामती से चुनाव लडने वाली सुप्रीया सुले, नगर से चुनाव लडने वाले सुजय विखे तथा जालना से चुनाव लडने वाले रावसाहब दानवे पाटिल के नाम पर एक भी वाहन नहीं है.

* नामांकन में नहीं दी जाती वाहनों के बकाया जुर्माने की जानकारी
नेताओं के वाहनों द्वारा यातायात का उल्लंघन किये जाने पर काफी बडा दंड प्रलंबित रहने के बावजूद पुलिस द्वारा इसे वसूल नहीं किया जाता है. वहीं सर्वसामान्य वाहन चालकों पर इस मामले में सख्ती की कार्रवाई होती है. इसके अलावा नामांकन भरते समय प्रत्याशियों को खुद पर रहने वाले बकाये की जानकारी देनी होती है. परंतु उसमें वाहनों पर बकाया रहने वाले दंड की राशि का समावेश नहीं होता. ऐसे में नामांकन भरते समय ही यातायात नियमों को तोडने के चलते लगे दंड की भी वसूली की जानी चाहिए. नेताओं से दंड वसूली का यह एक शानदार पर्याय हो सकता है.

* दबाव के चलते वसूली में दिक्कत
जनप्रतिनिधियों के वाहनों पर लगे जुर्माने की वसूली अमूमन नहीं हो पाती. क्योंकि पुलिस पर भी कुछ हद तक दबाव रहता है. इसी तरह सर्वसामान्य नागरिकों के वाहनों की तरह नेताओं के वाहनों की जांच का अधिकार भी पुलिस को होता है. लेकिन कई बार पुलिस अपने इस अधिकार का भी पालन नहीं करती. इसके अलावा बकाया राशि की वसूली हेतु अदालत ने मुकदमा दायर करने पर वसूली होना संभव है. परंतु ऐसे मामले यातायात पुलिस थाने के स्तर पर ही प्रलंबित रहते है.

* किस प्रत्याशी पर कितना जुर्माना बकाया?

– नवनीत राणा, अमरावती, भाजपा
गाडी क्रमांक बकाया दंड
एमएच-27/एक्स-0001 16,400 रु.

– राजश्री पाटिल, यवतमाल, शिवसेना (शिंदे गुट)
गाडी क्रमांक बकाया दंड
एमएच-26/एडब्ल्यू-3132              2,100 रु.
एमएच-26/सीए-3132                 14,000 रु.

– हेमंत पाटिल, सांसद, हिंगोली
गाडी क्रमांक बकाया दंड
एमएच-26/एन-9999                 200 रु.
एमएच-26/एएस-3132             30,400 रु.

– संदीपान भुमरे, संभाजी नगर, शिवसेना (शिंदे)
गाडी क्रमांक बकाया दंड
एमएच-20/डीजे-0555          4,400 रु.

– इम्तियाज जलील, संभाजी नगर, एमआईएम
गाडी क्रमांक बकाया दंड
एमएच-20/एफजी-3663        6,000 रु.
एमएच-20/एफयू-4004         7,200 रु.

– नीलेश लंके, अ. नगर, राष्ट्रवादी (शरद पवार)
गाडी क्रमांक बकाया दंड
एमएच-16/सीवी-0333             4,700 रु.

– बजरंग सोनवने, बीड, राष्ट्रवादी (शरद पवार)
गाडी क्रमांक बकाया दंड
एमएच-44/एमयू-0616             1,800 रु.

– नीलम राणे (नारायण राणे की पत्नी)
गाडी क्रमांक बकाया दंड
एमएच-02/बीआर-0574    6,000 रु.
एमएच-07/एजी-3354      1,000 रु.
एमएच-02/ईझेड-0574     8,900 रु.

– नारायण राणे, रत्नागिरी ,   भाजपा
गाडी क्रमांक बकाया दंड
एमएच-46/झेड-0999       3,600 रु.
एमएच-46/एएल-9186     1,000 रु.

Related Articles

Back to top button