अमरावतीमहाराष्ट्र

जनता के आशीर्वाद और समर्थन के बल विकास कार्य करेंगे पूर्ण

विधायक सुलभा खोडके का कथन

* पराग टाऊनशीप, मां जिजाऊ नगर सहित कई क्षेत्रों में कार्यारंभ
अमरावती/दि.2-जनता ने विश्वास जताते हुए हमें जनसेवा का मौका दिया है. नागरिकों से मिले समर्थन और उनके आशीर्वाद के बल पर हम शहरी विकास कार्यों को गति से पूर्ण करने जोर दे रहे है. शहर के कई मुख्य मार्ग और अंतर्गत सडकों को कायाकल्प करने का प्रयास करते हुए शहर सौंदर्यीकरण के काम भी गति से पूर्ण हो रहे है. इसमें आम जनता द्वारा मिलने वाला सहयोग नई ऊर्जा साबित हो रहा है. आगामी त्यौहार और उत्सव दौरान अमरावती शहर स्वच्छ,सुंदर,हरित और प्रकाशमय दिखेगा, यह विश्वास विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया. शनिवार 31 अगस्त को सुलभा खोडके ने विविध विकास कार्यों की शुरुआत कर 68.52 लाख के कार्यों का शुभारंभ किया. इसके अंतर्गत जोन क्र 1, प्रभाग क्र 1 शेगांव-रहांटगांव के पराग टाऊनशिप में ओपन स्पेस को चेनलिंग फेन्सिंग, वि.के. कॉलनी के मैदान को चेनलिंग फेन्सिंग करने के साथ ही माँ. जिजाऊ कॉलनी, अर्जुन नगर, प्रभाग क्र 1 श्रीकृपा कॉलनी, अर्जुन नगर तथा प्रभाग क्र 1 शेगांव -रहांटगांव आदि स्थानों में विविध विकास कार्य किए जा रहे है. इस समय विधायक खोडके ने कार्यों का भूमिपूजन किया. दौरान विकास कार्यों के नामफलक का विधायक के हाथों अनावरण किया गया. इस समय नागरिकों की ओर से विधायक खोडके का शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर यश खोडके समेत समवेत पराग टाऊनशीप, मां जिजाऊ नगर,श्रीकृपा कॉलनी, वर्धेकर ले-आऊट के नागरिक, महिलाएं व वरिष्ठ नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button