महाराष्ट्र

हैदराबाद के भक्त ने दिया साई मंदिर को 2 करोड का सोना दान

शिर्डी/ दि.19 -हैदराबाद के रहने वाले एक भक्त ने शिर्डी में स्थित प्रसिद्ध साईबाबा मंदिर में सोने से बना एक चौडा छल्ला (बैंड) दान में दिया. जिसकी कीमत 2 करोड रुपए है. मंदिर संस्थान की सीईओ भाग्यश्री बनायत ने बताया कि, साई भक्त पार्थसारथी रेड्डी साल 2016 में साईबाबा की मूर्ति के सिंहासन के लिए सोने का एक बैंड दान करना चाहते थे. किंतु तब जरुरी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी थी, कोरोना महामारी की वजह से प्रक्रिया में देरी हुई. जिसमें उन्होंने अब साई बाबा के सिंहासन के लिए 4 किलो ग्राम सोने से निर्मित बैंड दान में दिया. जिसकी किमत 2 करोड रुपए है.

Related Articles

Back to top button