अखंड ज्योत जलाकर भक्त कर रहे मां की आराधना
गौंडबाबा देवस्थान में चैत्र नवरात्रि महोत्सव

* कल चांगापुर मित्र परिवार का संगीतमय सुंदरकांड
अमरावती/दि.1– चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवरात्र का आरंभ हुआ है. इस निमित्त गौंडबाबा देवस्थान संस्था द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी नवचंडी यज्ञ (दुर्गा पाठ) का आयोजन किया गया है. इस आयोजन के तहत हर दिन अखंड ज्योत जलाकर मां का गुणगान किया जा रहा है.
स्थानीय दस्तूर नगर मार्ग पर स्थित मिनी बायपास के गौंडबाबा देवस्थान में रविवार को नवरात्रि के पहले दिन सपना व पंकज साहू, प्राची व लक्की गुप्ता, श्रद्धा व कुणाल आहारे के हाथों मां की विधिविधान से पूजा-अर्चना कर घटस्थापना (जवारे) की गई. साथ ही 9 दिनों तक प्रज्वलित रहने वाली अखंड ज्योत जलाई गई. मां की आराधना कर सभी ने दुर्गापाठ व दुर्गापूजन आरंभ किया. आरती कर पहले दिन की पूजा-अर्चना समाप्त हुई.
सोमवार को सुबह 9 से 11 बजे तक दुर्गापाठ व दुर्गापूजन किया गया. पश्चात महिला मंडल ने भजन प्रस्तुत किये. अप्रैल तक चलने वाले नवचंडी यज्ञ में बुधवार 2 अप्रैल को चांगापुर मित्र परिवार द्वारा संगीतमय सुंदरकांड प्रस्तुत किया जायेगा. रात 8 बजे जवारे की पंचमी महाआरती होगी. कार्यक्रम में अपर्णा व सुनील गुप्ता, निर्मला व सुरेश साहू, नीता व प्रकाश नगरीया, दया व अशोक बसेरिया, सोनल व दीपक साहू, पारुल व महेश साहू, शिखा व विक्की साहू, सुचित्रा व नरेश साहू, सरिता व सुरेश गुप्ता, संगीता व श्याम गुप्ता, दीप्ती व शैलेश साहू, समेत मुन्ना गुप्ता, सुनील गुप्ता, पंकज साहू व दानवीर परिवारों की उपस्थिति रही.