वर्धा /दि. 1- प्रयागराज के महाकुंभ मेले से वापस लौटनेवाले श्रद्धालुओं की कार की देवली तहसील के भिडी गांव के पास दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में कार में सवार दो श्रद्धालू गंभीर रुप से घायल हो गए. यह घटना शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे के दौरान घटित हुई. चालक को झपकी लगने से यह दुर्घटना होने का अनुमान पुलिस ने दर्शाया है. दुर्घटना में घायलों के नाम मुंबई निवासी हेमंत अमोलकर (35) और पुणे निवासी युवराज भोसले (40) है.
जानकारी के मुताबिक एमएच-46/झेड/6124 क्रमांक की कार की वर्धा से देवली के दौरान भिडी गांव के पास दुर्घटना हुई. हेमंत के सिर और पैर पर गंभीर चोटे आई है. उसे तत्काल भिडी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉ. बर्गे और डॉ. अक्षय इंगले ने उस पर तत्काल उपचार कर उसे सावंगी के अस्पताल रवाना किया. युवराज भोसले को कमर में चोटे आई है. उस पर भिडी अस्पताल में उपचार जारी है. कार में चार लोग सवार थे. दो अन्य को मामूली चोटे आई है. दुर्घटनाग्रस्त कार दो गोते खाने से वाहन का काफी नुकसान हुआ है. जानकारी मिलते ही देवली पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.