महाराष्ट्र

हज यात्रा के बहाने भक्तों को 86 लाख रुपए से ठगा

कामठी पुलिस ने तीन लोगों पर किया मामला दर्ज

नागपुर /दि. 4– हज यात्रा के बहाने भक्त से 86 लाख रुपए का चुना लगा दिया. इस प्रकरण में कामठी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम कामठी के बुनकर कालोनी निवासी नसीम अख्तर मो. हनिफ (69), मालेगांव के मर्चंट नगर निवासी अब्दुल अजीज शकील अहमद (42) और लकडगंज निवासी अस्लम हफीज अब्दुल अजीज (60) है. कामठी निवासी नूर मोहम्मद कलीम अख्तर अन्सारी (42) द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है. नूर की अलहिजाज एंड उमराह टूर्स है. नसीम यह तयबा हज एंड उमराह टूर्स कंपनी का एजेंट है. नूर को श्रद्धालुओं को हज यात्रा भेजना था. उन्होंने भक्तों से लिए 85 लाख 85 हजार रुपए रनाला के बैंक खाते से तयबा के बैंक खाते में भेजे. पैसे जमा होने के बाद भी इस कंपनी ने भक्तों को हज यात्रा के लिए नहीं भेजा. नूर ने पैसे वापस मांगे तब आरोपियों ने षडयंत्र रचकर उनके विरोध में पुलिस में शिकायत की. तब नूर ने न्यायालय में गुहार लगाई. न्यायालय ने मामला दर्ज करने निर्देश दिए. न्यायालय के आदेश के बाद कामठी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ जालसाजी सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button