महाराष्ट्रमुख्य समाचार

महिला पार्षद के देवर ने लगाई फांसी

घर के सदस्य विवाह समारोह में गए थे

नागपुर/ दि.18– रामेश्वरी के सुपर बाजार के संचालक ने कल गुरुवार की सुबह फांसी लगा ली. भगवान नगर निवासी मनोहर महादेवराव बान्ते यह आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम है. मनोहर भगवान नगर के हावरापेठ परिसर में रहते थे. वे पूर्व पार्षद शरद बान्ते के बडे भाई और महिला पार्षद विशाखा बान्ते के देवर थे. उनका बेटा अभियांत्रिकी की पढाई कर रहा है. गुरुवार की सुबह शरद बान्ते की भांजी का विवाह. इसके कारण बान्ते परिवार विवाह में खरबी गया था.
शरद बान्ते का पुत्र सुपर बाजार में गया था और मनोहर बान्ते 11 बजे तक विवाह स्थल पहुंचने वाले थे, मगर विवाह में न आने के कारण बान्ते ने उन्हें फोन किया, मगर फोन पर किसी तरह का प्रतिसाद नहीं मिला. उन्होंने सुपर बाजार के कर्मचारी को घर भिजवाया. जब कर्मचारी घर पहुंचा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद शरद बान्ते के मन का संदेह बढ गया. फिर वह भी घर पहुंचे, वहां जाने के बाद घर का दरवाजा तोडा, अंदर प्रवेश करने के पश्चात मनोहर फांसी के फंदे पर झुलते हुए दिखाई दिये. उन्होंने आत्महत्या क्यों की यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया.

Back to top button