महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मंत्री पद से इस्तीफा देंगे धनंजय मुंडे!

दिल्ली में अजीत पवार व अमित शाह के बीच हुई बैठक

* मुंडे के इस्तीफे से संभावना बढी, चर्चाएं हुई तेज
मुुंबई /दि.11– बीड जिलांतर्गत मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के चलते राकांपा नेता व राज्य के अन्न व आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे काफी दिक्कतों में फंस गये है. क्योंकि इस मामले में धनंजय मुंडे के बेहद नजदीकी रहने वाले वाल्मिक कराड का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. जिसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. जिसके चलते विपक्ष द्वारा मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की जमकर मांग की जा रही है. हालांकि धनंजय मुंडे ने इससे पहले मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात से साफ तौर पर इंकार कर दिया था. लेकिन अब दिल्ली में राकांपा नेता व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद कयास लगाये जा रहे है कि, संभवत: धनंजय मुंडे को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड सकता है.
उल्लेखनीय है कि, धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग करने वालों में भाजपा के ही विधायक सुरेश धस सबसे आगे है और कुछ दिन पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर मुंडे के इस्तीफे की मांग करने वाले सर्वदलिय प्रतिनिधि मंडल में भी सुरेश धस का समावेश था. वहीं अब भाजपा के दिवंगत नेता प्रवीण महाजन की पत्नी सारंगी महाजन ने भी धनंजय मुंडे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, परली में प्रवीण महाजन के नाम पर रहने वाली साढे तीन करोड रुपए मूल्य की जमीन को धनंजय मुंडे के समर्थकों ने उनसे जबरन 21 लाख रुपए में खरीदा था और वाल्मिक कराड ने ही उस व्यवहार में मुख्य भूमिका निभाई थी. ऐसे में अब भाजपा व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा पूरे मामले पर बेहद बारीकी के साथ नगर रखी जा रही है. क्योंकि नवंबर 2024 में महायुति की सरकार के सत्ता में आने पश्चात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए संतोष देशमुख हत्याकांड पहली बडी अग्नी परीक्षा साबित हो रहा है.
इसी बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री व राकांपा नेता अजीत पवार ने विगत बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच संतोष देशमुख हत्याकांड को लेकर चर्चा होने की जानकारी भी सूत्रों से पता चली है. जिसके बाद भाजपा के सूत्रों ने बताया कि, गठबंधन वाली सरकार में मित्र दलों के हितों का भी विचार करना पडता है, लेकिन यदि संतोष देशमुख हत्याकांड में धनंजय मुंडे के खिलाफ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहभाग से संबंधित कोई भी सबूत मिलते है, तो उनसे निश्चित तौर पर इस्तीफा लिया जाएगा. यदि ऐसा होता है, तो इसे महायुति सरकार के लिए पहला बडा झटका माना जाएगा. क्योंकि संतोष देशमुख हत्याकांड की आड लेकर महाराष्ट्र में मराठा व ओबीसी संघर्ष निर्माण होने के भी पूरे आसार है.

* संतोश देशमुख हत्याकांड के सभी आरोपियों पर लगाया गया मकोका
– कराड के खिलाफ फिरौती का मामला, मकोका से रखा गया बाहर
इसी बीच बीड जिले की केज तहसील अंतर्गत मस्साजोग गांव के सरपंच संतोश देशमुख हत्याकांड मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ अब मकोका लगाये जाने की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ दिन पहले ही इसे लेकर संकेत दिये थे. जिसके चलते अब संतोष देशमुख हत्याकांड में पकडे गये प्रतीक घुले, सुदर्शन घुले, कृष्णा आंधले, सुधीर सांगले, जयराम चाटे व महेश केदार सहित सिद्धार्थ सोनवने के खिलाफ मकोका की धाराएं लगाई गई है. इसमें से कृष्णा आंधले फिलहाल फरार है. वहीं पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले वाल्मिक कराड के खिलाफ फिलहाल केवल फिरौती का अपराध दर्ज है. जिसके चलते उसे मकोका के दायरे से बाहर रखा गया है.

Back to top button