महाराष्ट्रमुख्य समाचार

धनुष्य बाण का कल फैसला!

सीएम शिंदे ने चुनाव आयोग से मांगा चिन्ह

मुंबई/दि.6 – दशहरा सम्मेलन की होड होने के बाद अब शिवसेना के चुनाव निशान धनुष्यबाण को लेकर खींचतान ने जोर पकड लिया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनाव आयोग से उनके गुट को ही असली शिवसेना मानते हुए धनुष्य बाण निशानी देने की मांग आज पत्र देकर की. इस बारे में कल गुरुवार को निर्णय होने की संभावना है. अंधेरी में उपचुनाव की प्रक्रिया शुरु होने वाली है. जिससे चुनाव निशानी का मसला शीघ्र हल करने की मांग भी दोनों पक्षों ने की है. शिंदे ने आयोग के दिये पत्र में यह भी कहा कि, इस बारे में शीघ्र सुनवाई होनी चाहिए. उन्होंने उद्धव गुट पर जानबूझकर विलंब करने का आरोप लगाया और कहा कि, अब तक उद्धव खेमे से चुनाव निशानी के बारे में एक भी कागज पेश नहीं किया गया है. कल शुक्रवार 7 अक्तूबर को पेशी है. ऐसे में निर्णय पर सभी की निगाहें टीकी है.

Related Articles

Back to top button